गौ सेवा का ऐसा जज्बा की चारा पानी उपचार के लिए दिन- रात जुटते युवा

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 10:10 GMT

 पुर गांव की माटी में प्ले बड़े कुछ बच्चों और युवाओं ने गौ सेवा का हिस्सा बीड़ा उठाया की कारवा जुड़ता चला गया घायल गायों व नंदी के उपचार से लेकर गौशाला का निर्माण करवाने एवं उनके चारा पानी की व्यवस्था भी खुद ही जनसंयोग से कर रहे हैं*

 पुर गांव के युवाओं की और से गौ सेवा की मुहिम का अब सकारात्मक प्रभाव नजर आ रहा है अब गांव में ना तो बेसहारा गाय विचरण करती है न कोई बीमार व घायल गाय सड़क पर तड़पती नजर आती हैं जैसे ही युवाओं को सुचना मिलती हैं व उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंच घायल और बीमार गायों को प्राइवेट साधन से गौशाला में लाकर मरहम पट्टी उपचार करते हैं. गांव में गौ रक्षा कमांडो फोर्स पुर टीम के 25 सदस्य टीम गौ माता की सेवा में जुटी  है .समिति के अध्यक्ष हरिओम मारु ने बताया कि गायों में फैली लम्पी बीमारी के चलते कहीं गौ माता रोड पर भटकती नजर आई। इस पर सेवा समिति बनाकर इनकी सेवा का प्रण लिया.

Similar News