रोटरी के 11 क्लबों द्वारा मेंबरशिप सेमिनार का आयोजन
उदयपुर, । रोटरी के 11 क्लबों के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर की ओर से ओरिएंटल पैलेस में मेंबरशिप सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें उदयपुर के विभिन्न रोटरी क्लबों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजेश अग्रवाल (जोन 4 कोऑर्डिनेटर) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्ष प्रीति सोगानी ने बताया कि आरसीयू मेवाड़, अचिर्वस, अशोका, वसुधा, एलिट, दृष्टी, उद्यम, मीरा, उदय, सुर्या एवं रोटरी क्लब पन्ना की मेजबानी में सेमिनार का आयोजन हुआ। उद्देश्य रोटरी की सेवा भावना और कार्यक्षेत्र की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। मुख्य वक्ता राजेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो "सर्विस अबोव सेल्फ" की थीम पर कार्य करता है। उन्होंने बताया कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य फेलोशिप और सेवा है। रोटरी वर्तमान में 524 जिलों, लगभग 37,000 क्लबों और लगभग 12 लाख सदस्यों के साथ पूरी दुनिया में सक्रिय है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रोटरी के सात प्रमुख क्षेत्रों में कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिससे सभी उपस्थित सदस्य लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं रतन पामेचा के सितार वादन और विजयलक्ष्मी गलूंडिया एवं समूह द्वारा प्रस्तुत रोटरी वंदना से हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब सुर्या की अध्यक्षा पूनम अग्रवाल एवं रोटरी वसुधा की अनुपमा ने रोटरी की चतुर्मुखी कसौटी का वाचन किय। रोटरी क्लब मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने रोटरी की सेवाओं पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल मनीष गलुंडीया, पूर्व सहायक प्रांतपाल संदीप सिंघटवाडिया, प्रीति सोगानी व शालिनी भटनागर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के सफल संचालन में शालिनी भटनागर एवं कविता बल्दवा ने किया। धन्यवाद नीलम द्विवेदी द्वारा ज्ञापित किया गया। सेमिनार में रोटरी क्लब उदयपुर मेवाड़, रोटरी क्लब पन्ना, अचीवर्स उदय सहित अन्य क्लबों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर मधु सरीन, पुष्पा कोठारी, रेखा सोनी, बृजराज राठौर, और राजकुमारी गांधी जैसे कई प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।