संसद में बाबा साहब के लिए अपमानजनक बयान देने पर मुकदमा दर्ज कराने एवं पदमुक्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-12-19 10:11 GMT

भीलवाड़ा । संविधान बचाओं संघर्ष समिति, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी एकता मिशन एवं भीमा बाई नारी शक्ति संगठन व बहुजन समाज पार्टी के बेनर तले गृहमंत्री मा. अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के लिए अपमानजनक बयान संसद में देने पर पद से मुक्त करने एवं एससी/एसटी एक्ट एवं महापुरूष के अपमान में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही को लेकर मुखर्जी उद्यान से नारेबाजी करते हुये जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर महामहीम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के लिए राज्यसभा (संसद) में संविधान दिवस की महत्ता के उपलक्ष मंे दिया गया उद्बोधन में मा. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा गलत बयानबाजी करते हुए अपमानित किया है, जिसमें समुचे देशभर में तमाम भारतीयों खास करके एससी/एसटी/ओबीसी में रोष व्याप्त है एवं धरने प्रदर्शन, आंदोलन किये जा रहे है, जो कि इसके लिए मा. अमित शाह जिम्मेदार है।

ज्ञापन में  गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ गृहमंत्री पद से इस्तीफें की सिफारिश की जाकर पदमुक्त किया जाने, एवं एससी/एसटी एक्ट, महापुरूषों के अपमान व संविधान निर्माता के अपमान के लिए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज मुकदमा दर्ज करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।

जिलाध्यक्ष पंकज डिडवानिया ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब के लिए इस तरह की बयानबाजी व अपमान से इनकी घटिया मानसिकता एवं बाबा साहेब के प्रति इनकी सोच साबित करती है कि यह देश के गृहमंत्री लायक नहीं है। देश के माननीय प्रधानमंत्री को भी तुरंत इस बयानबाजी एवं अपमान के खिलाफ अपने मंत्री मण्डल से अमित शाह को बर्खास्त किया जाना चाहिए। बाबा साहब का अपमान देश का अपमान है और इसकी हम घोर निंदा करते है।

ज्ञापन में 7 दिवस में उक्त हमारी मांगांे पर त्वरित अमल करते हुए कार्यवाही कर राहत प्रदान करने की मांग की गई अन्यथा देशभर मंे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मोतीलाल सिंघानिया, पंकज डिडवानिया, रामेश्वर मेघवंशी, रामेश्वर बैरवा, चन्द्रप्रकाश लोहार, अनिता पहाड़िया, भगवती देवी खोईवाल, पिंकी खटीक, आशा डीडवानिया, सुनिता, ज्योति, शिखा, एडवोकेट पुखराज बैरवा, राजमल, भैरूलाल, किशन कीर सहित कई आमजन उपस्थित थे।

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।