बिजौलिया पुलिस थाने का निरीक्षण कर शांति व कानून व्यवस्था की समीक्षा की
भीलवाड़ा । जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार को बिजौलिया दौरे पर रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय बिजौलिया तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया, इसके पश्चात उन्होंने पुलिस थाना बिजौलिया का भी निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
मेहता ने उपखण्ड तथा तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया और आमजन की समस्याओं, राजस्व मामलों सहित लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित सुनवाई करते हुए शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यालय से संबंधित विभिन्न लंबित कार्यों के निस्तारण के बारे में विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई, विभिन्न दस्तावेजों की जांच, रखरखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित संधारण पर संतुष्टि जाहिर की।
उन्होंने अभिलेखों को पूरी तरह अपडेट रखने के साथ ही लंबित वाद और जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने राजस्व न्यायालय में दायर वाद के निर्णय किये जाने तथा राजस्व लक्ष्यो की शत प्रतिशत प्राप्ति के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति तथा कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को उपखंड कार्यालय से तहसील कार्यालय में जाने के लिए पगडंडी बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय में कार्यों के सुलभ संचालन के लिए डीएमएफटी से कंप्यूटर उपलब्ध करने की बात कहीं। जिला कलक्टर ने नामांतरण ऑटो फॉरवर्ड के मामलों को तहसीलदार को मॉनिटर करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय में आमजन की समस्या भी सुनी और उपखंड अधिकारी को आवश्यक प्रकरणों में आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने फाइलों को ई फाइल के माध्यम से निस्तारण पर जोर दिया
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने बिजोलिया पुलिस थाने का निरीक्षण किया। पुलिस उपाधीक्षक से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे अपराधों पर नियंत्रण रखें और कानून व्यवस्था को बनाये रखें।
इस दौरान तहसीलदार ललित कुमार डिडवानिया,नायब तहसीलदार मदनलाल मीणा आदि मौजूद रहे।