अगरपुरा में शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण रविवार को
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के अगरपुरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह जी का मंदिर में मूर्ति का अनावरण रविवार 22 दिसंबर को होगा । नशा मुक्त युवा भारत आंदोलन के सूत्रधार नारायण भदाला ने बताया कि अगरपुरा गांव रोड़ वाले बालाजी मंदिर पर आजादी की क्रांति के जननायक रहे स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह जी की मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया जाएगा । अगरपुरा गांव में दोपहर 12:00 कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें शहीदे आजम भगत सिंह जी के पौत्र यादविन्दर सिंह संधू के द्वारा दोपहर 1:15 बजे मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया जायेगा । मंदिर में देशभक्तों के के चित्र बनाए गए । ग्रेनाइट के पत्थर से बनी 32 इंच की मूर्ति का अनावरण होगा, इस दौरान कुमार राकेश, अजय गोड़, गोकुल शर्मा, प्रेम शंकर देशभक्ति भजनों व गीतों की प्रस्तुतियां देंगे, इस दौरान यादेविन्दर सिंह सभा को संबोधित करेंगे,