अगरपुरा में शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण रविवार को

By :  prem kumar
Update: 2024-12-20 14:14 GMT

 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के अगरपुरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह जी का मंदिर में मूर्ति का अनावरण रविवार 22 दिसंबर को होगा । नशा मुक्त युवा भारत आंदोलन के सूत्रधार नारायण भदाला ने बताया कि अगरपुरा गांव रोड़ वाले बालाजी मंदिर पर आजादी की क्रांति के जननायक रहे स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह जी की मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया जाएगा । अगरपुरा गांव में दोपहर 12:00 कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें शहीदे आजम भगत सिंह जी के पौत्र यादविन्दर सिंह संधू के द्वारा दोपहर 1:15 बजे मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया जायेगा । मंदिर में देशभक्तों के के चित्र बनाए गए । ग्रेनाइट के पत्थर से बनी 32 इंच की मूर्ति का अनावरण होगा, इस दौरान कुमार राकेश, अजय गोड़, गोकुल शर्मा, प्रेम शंकर देशभक्ति भजनों व गीतों की प्रस्तुतियां देंगे, इस दौरान यादेविन्दर सिंह सभा को संबोधित करेंगे,

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।