भीलवाड़ा नगर विकास न्यास: तकनीकी अधिकारियों का कार्य विभाजन

Update: 2024-12-21 04:14 GMT

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास में तकनीकी अधिकारियों की कमी को देखते हुए शुक्रवार को अधिकारियों का कार्य विभाजन नई व्यवस्था के अनुसार ही किया गया। अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव हुआ है। हाल ही में नव पदोन्नत एक्सईएन रामप्रसाद जाट व कृष्ण गोपाल नागर को भी कार्यक्षेत्र का आवंटन किया है। एक्सईएन राजू बडारिया अब जोन-1 व जोन-3 की प्रभारी होगी। 13 में से 9 प्रोजेक्ट राजू के जिम्मे है। उनके पास अब तक जोन-4 के साथ जोन-एक का अतिरिक्त प्रभार था। जोन-4 का जिम्मा अब एक्सईएन रामप्रसाद जाट संभालेंगे। इसी प्रकार, एक्सईएन कृष्णगोपाल नागर को जोन-2 का दायित्व मिला है। एसई योगेश माथुर ने बताया कि बिजली संबंधित कार्य के एक्सईन संदीप माथुर, पेयजल संबंधी कार्य के लिए एक्सईएन रामप्रसाद जाट, उद्यान के सभी कार्य संबंधित एक्सईएन व उद्यान अधीक्षक मोहम्मद रफीक संभालेंगे। लागू हो गए हैं।




ये हैं जोन वार योजना व गैर योजना क्षेत्र {जोन-1: गंगापुर चौराहे से चित्तौड़ रेलवे लाईन के पश्चिम में एवं गंगापुर चौराहे से उदयपुर रोड़ के बायीं ओर के मध्य का योजना एवं गैर योजना क्षेत्र व जोन का पैराफेरी क्षेत्र। {जोन-2: गंगापुर चौराहे से अजमेर रेलवे लाईन के पश्चिम में एवं गंगापुर चौराहे से उदयपुर रोड़ के दांयीं ओर के मध्य का योजना व गैर योजना क्षेत्र व जोन 2 का पैराफेरी क्षेत्र। {जोन-3: अजमेर चौराहे से अजमेर रेलवे लाईन के पूर्व में एवं कोटा रोड़ के बायीं ओर के मध्य का योजना एवं गैर योजना क्षेत्र। {जोन-4: अजमेर चौराहे से कोटा रोड़ के दांयीं ओर तथा अजमेर चौराहे से चित्तौड़ रेलवे लाईन के पूर्व में योजना एवं गैर योजना क्षेत्र।

जोन वाइज एईएन व जेईएन : जोन-एक में रुचि अग्रवाल, रोहित चौबीसा व रोहन अजमेरा, जोन-दो में अरविंद व्यास, खुर्रम अनवार व किशोर इसरानी, जोन-तीन में महिपाल ढाका व कमलेश जैन, जोन-चार में विशाल सिंह व पवन जीनगर एईएन-जेईएन होंगे।

Similar News