बेसहारा बचांे को वितरित किये 125 स्वेटर्स
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-22 12:36 GMT
भीलवाडा -
मुस्कान फाउंडेशन द्वारा जोधदास फाटक के नजदीक घुमंतू छात्रावास के झोपड़ पट्टी में पढ़ने वाले बेसहारा बच्चों को फाउंडेशन द्वारा 125 स्वेटर्स दिए गए।
समाजसेविका रिंकू राठौड़ ने बताया कि यह बच्चे कूड़ा कचरा बिनने वाले है और उन्हें सर्दी को देखते हुए स्वेटर्स की जरूरत थी, फाउंडेशन के माध्यम से स्वेटर प्राप्त होते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई जो देखने लायक थी।
स्वेटर वितरण के दौरान पवन मंगल, संदीप, विशाल उपाध्याय, मनीष मनसुखानी, अमित वर्मा आदि उपस्थित थे।