डीएसटी व पुलिस की अवैध बजरी पर बडी कार्यवाही, तीन भरे व एक खाली डंपर व ट्रेलर जप्त
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-22 14:13 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जिला स्पेशल टीम व बड़लियास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी का परिवहन करते भरे व खाली डंपर व ट्रेलरों को जप्त किया, वहीं माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम व बड़लियास थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ेच नंदी के नाके पर सुरास की तरफ से आये एक डंपर व तीन ट्रेलरों को रुकवाया, जिनकी तलाशी ली, तो उसमें से एक डंपर व दो ट्रेलरों में बजरी भरी हुई थी तथा एक ट्रेलर खाली था, टीम ने चारों वाहनों को थाने लाकर खड़ा किया तथा माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । डीएसटी व पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र के बजरी माफिया में हड़कंप सा मच गया