डीएसटी व पुलिस की अवैध बजरी पर बडी कार्यवाही, तीन भरे व एक खाली डंपर व ट्रेलर जप्त

Update: 2024-12-22 14:13 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जिला स्पेशल टीम व बड़लियास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी का परिवहन करते भरे व खाली डंपर व ट्रेलरों को जप्त किया, वहीं माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम व बड़लियास थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ेच नंदी के नाके पर सुरास की तरफ से आये एक डंपर व तीन ट्रेलरों को रुकवाया, जिनकी तलाशी ली, तो उसमें से एक डंपर व दो ट्रेलरों में बजरी भरी हुई थी तथा एक ट्रेलर खाली था, टीम ने चारों वाहनों को थाने लाकर खड़ा किया तथा माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । डीएसटी व पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र के बजरी माफिया में हड़कंप सा मच गया 

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।