हमले के मामले में कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस, पीडि़त ने एसपी को दी शिकायत

By :  prem kumar
Update: 2024-12-26 08:34 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कुल्हाड़ी से हमले के मामले में फूलिया पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने की शिकायत पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। पीडि़त ने प्रकरण की जांच उच्चाधिकारी से करवाकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

फूलियाकलां थाने के बड़ला गांव के भागचंद पुत्र रोडूमल कुमावत परिजनों के साथ गुरुवार को भीलवाड़ा एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां उसने एक शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी। कुमावत ने शिकायत में बताया कि 19 दिसंबर को उसे बीच रास्ते रोककर कुल्हाड़ी व लाठियों से उस पर हमला कर दिया। इस घटना को लेकर उसके पिता ने गोविंद जाट, सांवरिया लाल जाट, भीमराज व भलाराम कुमावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडि़त ने शिकायत में यह भी बताया कि इससे पहले उसके छोटे भाई की पत्नी द्वारा रतनलाल, भीमराज, रामनिवास, संवरिया, गोविन्द, शिव नारायण के विरूद्ध भी एक प्रकरण संख्या 108/2024 थाना फुलियाकलां थाने में दर्ज करवाया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीडि़त ने इन मामलों की उच्चाधिकारी से जांच करवाकर दोषियों को गिरफ्तार कराने की पुलिस अधीक्षक से मांग की है।  

Similar News