वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एपीओ

By :  prem kumar
Update: 2024-12-31 14:28 GMT

 शक्करगढ़ सांवरिया साल्वी .

कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए गलफांस बनी वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी को सोमवार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एपीओ कर दिया और इनका मुख्यालय शाहपुरा से हटाकर जयपुर निदेशालय में कर दिया।

निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें,राज.जयपुर ने एक आदेश जारी कर वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी शांता भांबी को प्रशासनिक कारणों से एपीओ कर दिया। इस दौरान नर्स शांता का मुख्यालय निदेशालय,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें राज.जयपुर रहेगा।

पहले भी लगे आरोप कई

गौरतलब यह है कि नर्सिंग अधिकारी शांता पर पूर्व में भी चिकित्सा प्रभारी को धमकाने एवं स्टाफ के साथ दुव्यवहार करने सहित कई बार गंभीर आरोप लग चुके हैं। इसे लेकर नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए 28 जून 2022, एवं 3 अगस्त 2023 को सीएमएचओ से भी शिकायत की। नर्स शांता 27 साल से इसी अस्पताल में है। 

Similar News