सामुदायिक भवन के कार्य की शुरुआत हुई

By :  vijay
Update: 2025-01-03 09:54 GMT


आकोला( रमेश चंद्र डाड)बरूंदनी में होली के ठान के यहां निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन के कार्य की शुरुआत नलकूप की खुदाई के साथ ही हो गई।

बरूंदनी सरपंच गजेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का कार्य नलकूप की खुदाई के साथ ही प्रारम्भ हो गया। इस अवसर पर शिवराज सिंह , वार्ड पंच दुर्गा लाल वैष्णव , कैलाश चन्द्र तेली सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Similar News