हठीले हनुमान जी को लगाया ग्यारह सौ किलो पौषबड़े का भोग
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-05 12:00 GMT
भीलवाड़ा । रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर पर बालाजी को ग्यारह सौ किलो का पौषबड़े का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं बालाजी को बण्डी और धोती का चोला चढाया गया। मंदिर के पंडित बालकिशन शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को बालाजी को बालूबड़ा, मिर्ची बड़ा, पकौड़ी और मीठे पोहे का भोग लगाया गया। करीब ग्यारह सौ किलो का प्रसाद बाद में भक्तों को वितरीत किया गया। इस बार प्रसाद में नवरतन चटनी भी परोसी गई।