तीर्थ यात्रा: भीलवाड़ा से ट्रेन से महाकुंभ की यात्रा 18 फरवरी को,खाने रहने की व्यवस्था भी रेलवे करेगा

Update: 2025-01-07 00:20 GMT

भीलवाड़ा(हलचल)आईआरसीटीसी के माध्यम से भीलवाड़ा के भक्त(यात्री) महाकुंभ में हिस्सा ले पाएंगे और साथ ही ट्रेन में भोजन से लेकर तीर्थ स्थल के दर्शन तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी यह यात्रा 18 फरवरी को प्रारंभ होगी।

आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग कैटेगरी तैयार की गई है। इसमें स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए 28340 प्रति व्यक्ति किराया है। इसमें एसी ट्रेन के अलावा एसी स्टे और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं, इकोनॉमी स्लीपर कैटेगरी के लिए किराया 20375 रुपए रखा गया है, जिसमें यात्रा, स्टे आदि नॉन -एसी सुविधाएं होंगी। दोनों ही कैटेगरी में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह यात्रा 18 फरवरी से रवाना हो कर वाया उदयपुर, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा होते हुए 19 फरवरी को बनारस पहुंचेगी। यहां पर यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जाएंगे। नाइट स्टे बनारस में रहेगा। 20 फरवरी को नाश्ते के बाद बस के द्वारा यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। प्रयागराज में पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए महाकुम्भ ग्राम में टेंट मे आवास, भोजन की व्यवस्था रहेगी। खाने के बाद यात्रियों को कुंभ के लिए भेजा जाएगा और नाइट स्टे भी टेंट में रहेगा। 21 फरवरी को यात्रियों को वाया रोड वाराणसी के लिए भेजा जाएगा। यहां पर यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर और तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही रहेगा। 22 फरवरी को ट्रेन के द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा और राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद यात्रियों को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी और 23 फरवरी को वापस उदयपुर पहुंचेगी।

Similar News