मोमी को पंचायती राज परिसीमन में ग्राम पंचायत बनाने की मांग
गुरलाँ सत्यनारायण सेन गुरलाँ गुरलाँ ग्राम पंचायत का राजस्व ग्राम मोमी को ग्रामीणों ने पंचायती राज परिसीमन के तहत राजस्व गाँव को ग्राम पंचायत मोमी में परिवर्तन करने की गुरलाँ उप संरपच भाजपा युवा मोर्चा मंडल कारोई के अध्यक्ष गौरीशंकर माली ने मांग की
मोमी ग्राम पंचायत में इन गाँवों को जोड़ने की मांग
मोमी के साथ लावडा का बाडा, कीरो का खेडा, काबरा खेडा, चावडेडी, जागदरी, सालरिया खेडा, सोपुरा को सम्मलित कर नई ग्राम पंचायत का गठन करे
इन गांव को सम्मलित करने से जनसंख्या, क्षेत्र से ग्राम पंचायत के मापदंड में सही बैठेगा सालरिया खेडा, जागदरी, सोपुरा जो वर्तमान में सेथुरिया ग्राम पंचायत में है जो इन गावों से दूरी अधिक होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है
गुरलाँ ग्राम पंचायत में रहगे यह गाँव
गुरलाँ ग्राम पंचायत में रगसपुरिया, नृसिहपुरा, गाडरीखेडा, कैलाश पुरी, नया कुम्हारीया खेडा, पुराना कुम्हारीया खेडा, पार्वतीपुरा , टीला खेडा रख कर गुरलाँ ग्राम पंचायत का गठन किया जाए
गुरलाँ व सेथुरिया ग्राम पंचायत के गांवों से नई ग्राम पंचायत मोमी का जन्म होगा
गुरलाँ व सेथुरिया ग्राम पंचायत के कुछ गाँव को मोमी में शामिल करने से नई ग्राम पंचायत का उदेय होगा मोमी गुरलाँ- मांडलगढ़ रोड़ पर बसा हुआ है यह सभी गाँव मोमी के पास में स्थित है कनेक्टिविटी अच्छी है बढ़ा राजस्व गाँव है वर्तमान में तीन वार्ड पंच का प्रतिनिधित्व करता है
मोमी पूर्व में कौन सी ग्राम पंचायत में रहा
मोमी पूर्व में सेथुरिया ग्राम पंचायत का गांव रहा फिर यह गुरलाँ ग्राम पंचायत में परिसिमन के तहत आया वर्तमान में गुरलाँ ग्राम पंचायत में है
जनसंख्या व क्षेत्रफल बढने के साथ ही अब स्वयं ग्राम पंचायत की रेस में शामिल हो गया
उपसंरपच सहित ग्रामीणों ने की मांग
मोमी यदि नई ग्राम पंचायत बनतीं है तो गाँव के विकास में नीवं का पत्थर साबित होगी
गौरी शंकर माली उप सरपंच गुरलाँ, अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मंडल कारोई, बहादुर रेबारी ,कालू रेबारी मुनीम , जगदीश , देवी प्रजापत, लक्ष्मण जाट, उदय राम जी डोई,,कल्याण लोहार, दीपचंद माली, गोविंद सिंह रावत ,गोपाल प्रजापत, नानालाल रेबारी, प्रहलाद रेबारी, आदि ग्रामीणों ने मांग की साथ कलेक्टर, विधायक को ज्ञापन प्रेषित कर संज्ञान में लाएंगे