श्री बाबाधाम पर ’’पौषबड़ा महोत्सव’’ उमड़ा जन सैलाब

By :  vijay
Update: 2025-01-05 11:20 GMT

भीलवाड़ा -श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनित अग्रवाल के सानिध्य में ’’पौष बड़ा महोत्सव’’ धूमधाम से मनाया गया। रविवार के दिन 3 बजे से ही श्री राम भक्त सेवा समिति, श्री विट्ठल रामायण मण्डल, श्री बाबाधाम महिला मण्डल के द्वारा भजनों की विशेष तैयारियों के साथ शुरू कर दी। भक्तजन 3 बजे से ही मंदिर में आ गये। भक्तों के साथ जय घोष जय माता दी, जय बालाजी, जय बाबा की, जय श्री बाबाधाम जी के साथ पोष बड़ा महोत्सव प्रारंभ हुआ। अनेक भजन गाये गये, जिससे हर भजन पर भक्तों ने नाचकर भक्ति में रम गये, पूरा वातवरण में भक्तिमय हो गया। भजने 7 बजे तक चले, विशेष रूप में भजनों में श्री राम मण्डल सेवा समिति के पीयूष जैन, ईश्वर सेन, वंदना मूलचंदानी, संजय, सत्यनारायण, विमला व ललित द्वारा ’’मीठे रस से भरयो जी राधा रानी ..., कीर्तन की है रात ...’’ श्री विट्ठल रामायण मण्डल द्वारा ’’दुनिया में देव हजारों है ..., शिरड़ी वाले साई बाबा आया है तेरे दर पर ...’’ श्री बाबाधाम महिला मण्डल द्वारा ’’हे शंभु बाबा मेरे भोले नाथ ..., ल्याया थाडी चुनड़ी कर जो माँ श्रृंगार...’’ और श्री बाबाधाम के पीयूष जैन (भजन गायक) द्वारा ’’प्यारा सा मुखड़ा धुंधराला केश, कलियुग का राजा खाटु नरेश ..., म्हारा चारभुजा रा नाथ कोटड़ी रा श्याम ...’’ विशेष भजन गाये गये, भजनांे के साथ सांयकाल 7 बजे तक भक्तों ने भगवान के साथ श्रद्धा के साथ नाचकर मंत्रमुग्ध कर दिया। पौष बड़ा महोत्सव पर सभी भक्तजनों ने कलेण्डर के नये वर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएंे दी।

महाआरती 7 बजे तक भजन गायकों ने भजन गाकर और भक्तों ने श्रद्धा के साथ नाचकर अपनी प्रस्तुति दी।

आरती के बाद पौष बड़ा महोत्सव पर भगवान के भोग के बाद पौष बड़ा प्रसाद भक्तांे में वितरण किया गया। इस महोत्सव में धर्म प्रेमियों के साथ-साथ कई राजनेता, समाजसेवी ने पधारकर धर्म का लाभ लिया।

Similar News