महिला शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
भीलवाड़ा – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर की ओर से संचालित इग्नू स्टडी सेंटर श्रीमती नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय महिला आश्रम भीलवाड़ा में 12 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया 3 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर कार्यशाला समन्वयक निर्मला तापड़िया ने बताया कि 55प्रशिक्षु में से 52 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिसमें सुरेंद्र सिंह अलवर विष्णु शर्मा अजमेर से रमेश चंद्र सैनी बूंदी से प्रियंका योगी उदयपुर से बहादुर राम चूरू से नीलम लक्ष्यकर शाहपुरा से इसके अतिरिक्त राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रशिक्षक शिक्षक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के विभिन्न कौशल सीख रहे हैं प्राचार्य डॉक्टर शशी पांडे ने सभी प्रशिक्षु को नए वर्ष शुभकामनाएं दिए और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया इसके अतिरिक्त डॉक्टर ममता भाटिया वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय केंद्र जयपुर एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉक्टर शेर सिंह क्षेत्रीय केंद्रीय जयपुर से शुभकामनाएं प्रेषित की रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉक्टर रेखा गौर डॉक्टर महेश तिवारी डॉ माला पानेरी डॉक्टर सुधा शर्मा ममता उचानिया डॉक्टर सुमित्रा ट्रेलर
रेनू शर्मा सविता त्रिपाठी कंचन शर्मा गायत्री पाठक प्रीति श्रीवास्तव कीर्ति धाकड़ प्रमुख रहे।