बिसायति रॉयल्स की जीत के साथ आठ दिवसीय लीग का समापन।
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-05 13:49 GMT
मांडल= मांडल स्टेडियम में चल रही बिसायति क्रिकेट लीग का फाइनल मैच मुख्य अतिथि आजाद जावेद मंसूरी एलआईसी एडवाइजर ने ठोस करवाकर कर शुरुआत करवाई जिसमें बिसायती रॉयल्स ने ठोस जीतकर पहले बेटिंग कर बिसायति वॉरियर्स को 138 रन का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पिछा करते हुए वॉरियर्स 105 रन ही बना पाई विजेता ओर उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि मुस्तफा खान एसडीपीआई जिला अध्यक्ष सबीर कुरेशी पार्षद हाजी सलीम,खलील बिसायती,अनवर अंसारी, एडवोकेट वासिफ पठान, विकास अधिकारी फारूख काजी एडवोकेट इमरान रंगरेज आजाद बिसायती, रफीक बिसायती, मुस्ताक बिसायती,ईशाक बिसायती, अबरार बिसायती, व अन्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी ओर इनाम प्रदान किए गए फाइनल मैच देखने आए हुए सभी दर्शकों ओर अतिथियों का सदाम बिसायती द्वारा धन्यवाद किया गया