गंगा यमुना के संगम की पावन भूमि तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-01-16 12:25 GMT

भीलवाड़ा । गंगा यमुना के संगम की पावन भूमि   तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रतलाम खालसा अखाड़े के महंत   1008 कृष्ण दास   महाराज मौनी बाबा के सानिध्य में सैकड़ो साधुओं की उपस्थिति में अखाड़ा प्रदक्षण करते हुए प्रयागराज पहुंचे। देवरिया बालाजी के भक्त गोपाल लाल माली ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रथम अमृत स्नान में श्री बडा नरसिंह मंदिर रतलाम एवं श्री देवरिया बालाजी भीलवाड़ा के महंत  श्री कृष्णदास   मौनी महाराज एवं उनके कृपापात्र वर्तमान महंत श्री १०८ गौरव दास जी महाराज के सानिध्य में सेकडो संत महात्माओ एवं भक्तजनों ने अमृत स्नान कर देश की खुशहाली के लिए प्रार्थनाएं की इस अवसर पर भीलवाड़ा के कई भक्त जन भी इस शाही स्नान में भाग लिया।

Similar News