विधायक ने विकास कार्यों लोकार्पण किया
By : vijay
Update: 2025-01-16 13:22 GMT
मांडलगढ़ महावीर सेन विधायक खंडेलवाल ने मांडलगढ़ क्षेत्र के मोहन पुरा गांव में सामुदायिक भवन विभिन्न मद से निर्मित 20 विकास कार्यों के लोकार्पण एक ही जगह से किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जितेंन्द्र मुंदड़ा इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरि लाल जाट सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं तथा मंडल की सभी बूथ समिति के सदस्यों ने मोहनपुरा में सामुदायिक भवन पहुंचने पर विधायक का स्वागत ओर सम्मान किया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ,संयोजक अनिल पारीक, मोहन पुरा सरपंच रामस्वरूप तेली , जय राम, गुर्जर , कैलाश तेली , सचिव हर्ष कुमार भट्ट , मुकेश सेन आदि मौजूद रहे।