सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 17 से 23 जनवरी तक
भीलवाडा । सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 17 से 23 जनवरी तक भीलवाड़ा जिले में किया जा रहा है। यह अभियान स्थानीय यातायात पुलिस विभाग और एन.एस.एस. के सहयोग से संचालित होगा। इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य जनता को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना है।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि जिले में 17 जनवरी को जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकाली जाएगी।
अभियान के तहत स्कूल एवं कॉलेज में छात्र, छात्राओं को सड़क सुरक्षा और वाहन चलाते समय सतर्कता रखने के महत्व के बारे में कार्यशालाएं आयोजित कर शिक्षित किया जाएगा। युवा वर्ग को पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर रचनात्मक तरीकों से सड़क सुरक्षा का संदेश फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। तथा सड़क सुरक्षा शिविर लगाकर नागरिकों को सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
इस अभियान में 25 एन.एस.एस. स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जो जागरूकता फैलाने और कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करेंगे। सभी स्वयंसेवकों को अभियान के दौरान टी-शर्ट और कैप प्रदान की जाएंगी, जिससे अभियान को एकरूपता और पहचान मिलेगी।
जिला युवा अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की हैं कि वे इस अभियान में भाग लें और सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। तथा सभी मिलकर एक सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त परिवेश का निर्माण करें।