मंगरोप को पंचायत समिति बनाने सरकार से मांग..

By :  vijay
Update: 2025-01-16 12:59 GMT



भीलवाड़ा -

राज्य में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के पुर्नगठन को लेकर गठित मंत्री मण्डलीय समिति के सदस्यों एवम् मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भीलवाडा की सुवाणा पंचायत समिति के पैराफेरी के ग्राम पंचायतो के नगर निगम क्षैत्र में सम्मिलित होने के बाद मंगरोप को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर क्षैत्रवासियो ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पंचायत समिति बनाने की मांग की है।

भाजपा नेता दयाराम दिव्य ने राज्य सरकार से पंचायतो के 20 जनवरी से हो रहे पुर्नगठन में मंगरोप कस्बे में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के साथ ही मंगरोप को पंचायत समिति बनाने की मांग करते हुए भेजे ज्ञापन में आग्रह किया कि मंगरोप कस्बा पंचायत समिति उप तहसील एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसी बुनियादी सुविधाओं का अधिकार रखता है लेकिन वर्षो से लम्बित मांग को नजर अन्दाज किया जाता रहा है । काफी वर्षो तक पुलिस थाने की मांग के पश्चात पूर्व की सरकार ने मंगरोप को पुलिस थाना बनाया गया । लेकिन वर्तमान में हमीरगढ को पंचायत समिति बनाने की प्रक्रिया चल रही है जो कि हमीरगढ वर्तमान में नगर पालिका उपखण्ड कार्यालय तहसील कार्यालय एवम् पुलिस थाना होकर सारी बुनियादी सुविधाओं से युक्त है । लेकिन मंगरोप कस्बा पंचायत समिति का क्षैत्रीय संतुलन के साथ ही अधिकार रखता है। इसे लेकर संघर्ष समिति का गठन भी किया गया है जो सुझाव एवम् जनसंख्या धनत्व के साथ ही पंचायत समिति बनाने के सभी नियम राज्य सरकार व इसके लिए गठित मंत्री मंडलीय उप समिति को भेजेगी । वहीं क्षैत्र के सैकडो ग्राम की मांग एवं प्रशासनिक दृष्टि से 25 ग्राम पंचायतो के क्षैत्रीय संतुलन को भी नवसृजित पंचायत समिति के तौर पर मंगरोप पूरा करता है।

पंचायत समिति की मांग को लेकर सांसद दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया, क्षैत्रीय विधायक उदयलाल भडाणा, एवम् भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष सहित शीर्ष नेतृत्व को पंचायत समिति की मांग से अवगत कराया गया है।

Similar News