सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों के प्रति रिलायंस मॉल के कर्मचारियों को किया जागरूक

Update: 2025-01-16 12:27 GMT

भीलवाड़ा । परिवहन एवं यातायात विभाग की ओर से बनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत चित्तौड़गढ़ रोड स्थित रिलायंस मॉल में गुरुवार को जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ। यातायात प्रभारी सूरजभान सिंह ने इस मौके पर माल के कर्मचारियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। कभी भी शराब के नशे में वाहन न चलाये। वाहन को गलत जगह पार्किंग नहीं करें। 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। बिना लाईसेंस वाहन नहीं चलावें और न ही चलाने देखें। वाहन चलाते समय चालक मोबाईल से बात न करें। रात्रि में खड़े वाहन की पार्किंग लाईट अवश्य जलायें । क्षमता से अधिक एवं छत पर सवारियां नहीं बैठायें। गलत साइंड में वाहन नहीं चलावें। अपने वाहन की नियमित पी.यु.सी. चैक करावें तथा शहर को प्रदुषण मुक्त रखें। पार्किंग हेतु सड़क के किनारे बनी सफेद पट्टी का पालन करें। दुपहिया वाहन पर 3 सवारी नहीं बिठायें।तेज गति रोमांचित करती है मगर जान लेवा भी हो सकती ही। सावधानी दुर्घटना को बचाती है। हैलमेट आपकी सुरक्षा है कोई बोझ नहीं। हमेशा याद रखें-आपका और दूसरे का जीवन अमूल्य है इसे दुर्घटना की भेंट न चढ़ायें।ट्रेक्टर ट्रोली पर रिफ्लेक्टर लगावें। ऑवरटेकिंग करते समय पूरी सावधानी बरतें। लापरवाही एवं तेज गति से वाहन न चलायें। वाहनों को मोड़ते समय इण्डीकेटर या इशारों का प्रयोग करें। यातायात प्रभारी सिंह ने सभी कर्मचारियों को यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व थानाधिकारी राजस्थान पुलिस लक्ष्मण सिंह राजावत ने किया। इस मौके पर यातायात शाखा से नरेंद्र कुमार एएसआई, रामपाल एएसआईं, लाल सिंह हेड कांस्टेबल, घेवरचंद हेड कांस्टेबल, रिलायंस मॉल के मैनेजर नरेश दत्त शर्मा, एडमिन मैनेजर अंकुश पटवा, सचिन झंवर, सुमित सोडाणी, रविंद्र कुमार यादव, दिलीप चटवानी, प्रदीप द्विवेदी, अमित कुमार पानेरी आदि मौजूद थे। 

Similar News