काबरा माताजी मंदिर, हमीरगढ़ में व्हील चेयर्स भेंट की
भीलवाड़ा तेली समाज युवा फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा आज काबरा माताजी (झांतला माता) हमीरगढ़ में मानव सेवा के उद्देश्य से व्हील चेयर्स, होकर और कुछ कंबोड्स शीट भेट की गई। यह सभी उपकरण माताजी की शरण में आए हुए भक्तों के लिए ओर लखवा रोग से पीड़ित मरीजों की सुविधा हेतु प्रदान की गई है। इस प्रकार की सेवा युवा फाउंडेशन कई वर्षों से लगातार कर रहा है और पूर्व में भी गोवटा माताजी, मांडलगढ़ और बीड़ा की माता जी, पुर में भी मानव सेवा हेतु इन्ही उपकरनो की सुविधा फाउंडेशन द्वारा की गई है।* *इस कार्यक्रम में कल्याण तेली, धनराज तेली, नितेश तेली, राजेश तेली, भागचंद तेली, प्यारेलाल तेली, राजू बिलपुरा,शंभू लाल तेली, रतन तेली, घनश्याम तेली, राजकुमार तेली, रामलाल तेली, भेरूलाल तेली, गोपीलाल कुमावत, बालू जी भोपाजी सहित ट्रस्ट के सदस्य ओर भक्तगण उपस्थित रहे*