भीलवाड़ा के अखिल बने CA बिज़नेस लीडर 40 अंडर 40 अवार्ड के विजेता
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-19 09:07 GMT
अमेजन बेस्टसेलर 'लव इज बियॉन्ड एवरीथिंग' के लेखक अखिल माहेश्वरी को टाटा ग्रुप कंपनी नोवा इंटीग्रेटेड सिस्टम्स लिमिटेड में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पद पर बेहतरीन नेतृत्व और कार्य करने के लिए ICAI द्वारा बिज़नेस स्टैंडर्ड के संयोजन में जियो वर्ल्ड सेंटर बीकेसी मुंबई में आयोजित बिज़नेस लीडर्स मीट में CA बिज़नेस लीडर 40 अंडर 40 अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता श्री बोमन ईरानी और ICAI के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया।