त्रिपाठी ने रक्तदान को समाज की सबसे महत्त्वपूर्ण सेवा बताकर रक्तदाताओं का बढ़ाया हौंसला

By :  vijay
Update: 2025-01-19 13:33 GMT

भीलवाड़ा । रक्तदान समाज की सबसे महत्त्वपूर्ण सेवा है यह विचार जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कोली समाज विकास एवं सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को संबोधित करते हुऐ कहे। त्रिपाठी कोली समाज के आमंत्रण पर कोली समाज के पंचायती नोहरे में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे थे। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि शिविर स्थल पर पहुंचने पर रामचन्द्र फतेहपूरिया , डूंगरमल लोर वाडिया , निर्मल कुमार बोथेडिया , रमेश चन्द्र कोली सहित कोली समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाज की ओर से त्रिपाठी का ऊपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। त्रिपाठी ने रक्तदाताओं से मिलकर उनके द्वारा मानवमात्र की सेवा के निमित किये जा रहे सेवाकार्य के लियॆ उनकी सराहना करते हुऐ उनका हौंसला बढ़ाया। त्रिपाठी ने कोली समाज द्वारा निरन्तर किये जाने वाले रक्तदान शिविर एवं सामूहिक विवाह सम्मेलनो के लियॆ भी कोली समाज के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर त्रिपाठी ने कोली समाज विकास एवं शौध - साहित्य समिति भीलवाड़ा के पोस्टर का भी विमोचन किया।

Similar News