नवाचार संस्थान ने 3 नाबालिग बच्चो का बाल विवाह रुकवाया

By :  vijay
Update: 2025-01-19 12:01 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नवाचार संस्थान द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन परियोजना के तहत नवाचार संस्थान भीलवाड़ा टीम ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत भीलवाडा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सांकरिया खेड़ा गांव में बाल विवाह की जानकारियां प्राप्त हुई, जिसकी जानकारी नवाचार संस्थान टीम द्वारा संबंधित सदर थाने को दी गई । नवाचार संस्थान से जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह तोमर, भगवत सिंह चारण व सदर थाने से गुड्डू सिंह चुंडावत व महेश कुमार नेतृत्व में संबंधित थानों की टीम मौके पर जाकर नाबालिग बच्चों के कागजात चैक किए, जिस पर 3 बच्चों की उम्र कम थी, जिस पर बाल विवाह रुकवाया गया और परिजनों को बाल विवाह न करने को पाबंद किया, जब तक बच्चे बालिग नही हो जाते, तब तक उनकी शादी नही करेगे यह शपथ पत्र लेकर बाल विवाह न करने की समझाइश की व हिदायत दी कि अगर आप अपने बच्चों की शादी नाबालिग उम्र में करते हैं तो आपके विरुद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी । नवाचार संस्थान सचिव अरुण कुमावत के मार्गदर्शन में भीलवाडा टीम से जिला समन्वयक जीतेन्द्र सिंह तोमर ,रेड एंड रेस्क्यू ऑफिसर भगवत सिंह चारण शामिल रहे ।।

Similar News