भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम सुना

By :  vijay
Update: 2025-01-19 13:32 GMT

गंगरार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 118वाँ संस्करण साडास मंडल के सुवानिया शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 37 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी। जिसमें मन की बात के जिला संयोजक,भाजपा जिला महामंत्री चित्तौडग़ढ़ देवी सिंह राणावत व मेडीखेड़ा भवानीपुरा के सभी पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुनी जिसमे बूथ अध्यक्ष -दौलत सिंह राणावत ने बताया की मेडीखेड़ा भवानीपुरा बूथ से लक्ष्मण सिंह राणावत , शिव सिंह राणावत , परथू जाट, मांगी लाल वैष्णव, लक्ष्मण जाट,बबलू सिंह राणावत , सत्तू गुर्जर, जगदीश साहू, बबलू सिंह,जगदीश जाट , बलवीर सिंह, बालू जाट,सत्यनारायण सालवी,लखन सिंह, सूरज सिंह, करण सिंह, बबलू सिंह,लखन वैष्णव,देवेंद्र सिंह, भारत सालवी, संजय वैष्णव, कुलदीप सिंह एवं सभी पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News