खेलो कबड्डी प्रतियोगिता- दूसरे दिन के मुकाबलों में वार्डों के बीच रही कांटे की टक्कर, करीबी मुकाबलों ने बढ़ाया रोमांच
भीलवाड़ा BHN। नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा इंडियन बैंक के सहयोग से खेलेगा भीलवाड़ा - जीतेगा भीलवाड़ा थीम पर 3 फरवरी से 9 फरवरी तक 70 वार्डों के बीच महापौर राकेश पाठक के मार्गदर्शन में स्थानीय चित्रकूट धाम के बास्केट बॉल स्टेडियम में आयोजित खेलो कबड्डी प्रतियोगिता दूसरे दिन परवान पर रही। कबड्डी प्रेमियों और शहरवासियों में वार्डों के बीच मुकाबले देखने की उत्सुकता रही। बड़ी संख्या में शहरवासी कबड्डी के मुकाबले देखने पहुंचे।
मीडिया संयोजक अंकुर बोरदिया ने बताया कि सायं 4 बजे से शुरू हुए दूसरे दिन के मुकाबलों के दौरान प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने महापौर राकेश पाठक, उपमहापौर रामनाथ योगी, आयुक्त हेमाराम चौधरी, भीलवाड़ा बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट राजेश शर्मा, एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, एडवोकेट पंकज पंचोली, एडवोकेट ओमप्रकाश तेली का खिलाड़ियों से परिचय कराया। पहले मैच में वार्ड 50 ने वार्ड 47 को 67 - 21 से हराया। दूसरे मैच में वार्ड 56 ने वार्ड 37 को 24 -15 से हराया। इसके बाद के मुकाबलों में वार्ड 2 ने वार्ड 51 को 35 - 23 से, वार्ड 64 ने वार्ड 5 को 31 - 18 से, वार्ड 54 ने वार्ड 46 को 47 - 11 से, वार्ड 42 ने वार्ड 53 को 37 - 22 से, वार्ड 19 ने वार्ड 11 को 28 - 9 से, वार्ड 36 ने 21 को 38 - 36 से शिकस्त दी। इसी प्रकार वार्ड 67, 28, 17, 14 के अनुपस्थित रहने से वार्ड 70, 4, 30 और वार्ड 34 विजयी घोषित किए गए।
7 फरवरी से शुरू होंगे लीग और सुपर लीग मुकाबले
प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि नॉक आउट मुकाबलों के बाद 7 फरवरी से अंतिम 16 में पहुंचे वार्डों की टीमों के बीच लीग मुकाबले होंगे। जिसमें से जीती अंतिम 8 वार्डों की टीम 4 - 4 के 2 ग्रुप बनेंगे। जिसमें प्रत्येक टीम अपने ग्रुप के अन्य 3 वार्डों से भिड़ेगी। इनमें सर्वाधिक मैच जीतने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में खेलेगी। जिसमें से विजयी रही अंतिम दो वार्डों की टीमों के बीच 9 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।