पीपलूंद आदर्श विद्या मंदिर के नवनिर्मित भवन का विधायक मीणा ने किया लोकार्पण*

Update: 2025-02-04 14:28 GMT


पीपलूंद। दुर्गेश रेगर। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के* पीपलूंद आदर्श विद्या मंदिर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण de स्वामी जगदीश पुरी महाराज व जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा ने किया। नवनिर्मित विद्यालय भवन के लोकार्पण के बाद भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अध्यक्षता श्री श्री 1008 स्वामी जगदीश पुरी महाराज, श्री संकट मोचन हनुमत धाम आदर्श गौशाला शक्करगढ़ द्वारा की गई। कार्यक्रम में शिवप्रसाद क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती राजस्थान मुख्य वक्ता रहे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा एवं विशिष्ट अतिथि जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान कौशल किशोर शर्मा रहे। विद्यालय विकास हेतु जहाजपुर प्रधान द्वारा 10 लख रुपए का आर्थिक सहयोग व सांसद दामोदर अग्रवाल द्वारा 5 लाख रुपए व जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा शेष भवन के निर्माण में सहयोग करने की घोषणा की गई। भवन निर्माण के लिए कई भामाशाहों द्वारा निर्माण कार्य के लिए विभिन्न प्रकार के सहयोग की घोषणा की गई।



 

*इस दौरान क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रसाद, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष आनंद, कैलाश चंद्र भीलवाड़ा विद्या भारती मंत्री, देवराज भीलवाड़ा विद्या भारती सचिन, विष्णु दत्त, राजेश कुमार गुजराती प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर, शभंवर सिंह राणावत आदर्श विद्या मंदिर जहाजपुर प्रधानाचार्य सहित पीपलूंद ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।*

Similar News