रायपुर में महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का स्वागत:जय श्री राम के गूंजे जयकारे

Update: 2025-02-04 14:16 GMT


रायपुर  (विशाल वैष्णव) रायपुर के खुटिया गांव में सहाड़ा विधानसभा से शिव सेना से विधायक प्रत्याशी रहे किशन दास वैष्णव का प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या राम मंदिर की यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का लावडा का चौक पर भव्य स्वागत किया गया। भैरु जी के मंदिर के पास ढोल-नगाड़ों डिजे की थाप पर महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य किया और यात्रियों को पुष्प हार पहनाए। वातावरण गंगा मैया और जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। विधायक प्रत्याशी किशन दास वैष्णव ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया-त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान का अनुभव अद्भुत रहा। हजारों श्रद्धालुओं के बीच स्नान करने और विभिन्न तपस्वी संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।  

Similar News