कंवलियास में भगवान् देवनारायण के 1113 वे अवतरण दिवस पर देव मित्र मंडल कंवलियास जोरावरपुरा के द्वारा बगड़ावत कथा का भव्य आयोजन हुआ जिसमें देर रात्रि बाबू खान पार्टी और कलाकारों ने संगीतमय बगड़ावत कथा का वाचन किया इस दौरान कई कलाकारों ने विभिन्न झाकियों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी जिसमे सिर पर आग पर चरी डांस सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी देव दरबार पहुंचे और पूजा आरती की इससे पूर्व देवनारायण मंदिर की आकर्षक सजावट की गई देर रात्री तक चली कथा में सैकड़ो की संख्या में देव युवा मंडल कंवलियास जोरावरपुरा के सदस्य सहित सेकड़ो ग्रामवासी मौजूद थे