श्री देवनारायण भगवान के 1113 वें जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन
भीलवाड़ा । गाडरी (पुर्बिया) समाज भीलवाड़ा द्वारा श्री देवनारायण भगवान के 1113वें जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया
रक्तदान शिविर, गाडरी (पुर्बिया) समाज भीलवाड़ा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर 2 फरवरी 2025 रविवार श्री देवनारायण मंदिर पालाना जी, बाईपास पांसल, भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल टीम द्वारा किया गया कार्यक्रम में 195 यूनिट रक्तदान किया गया कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने रक्तदान शिविर में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और युवा साथियों की भागीदारी बढ़-चढ़कर थी
भजन संध्या, 3 फरवरी सोमवार रात्रि को श्री देवनारायण मंदिर, गाडरी खेड़ा, गांधी नगर, भीलवाड़ा में रात्रि जागरण व भजन संध्या हुई
शोभायात्रा एवं विशाल वाहन रैली, 4 फरवरी 2025 मंगलवार को सुबह 10:15 बजे का आयोजन जो कि श्री देवनारायण मंदिर गाडरी खेड़ा, गांधीनगर से शुरू होकर शनिदेव मंदिर,अहिल्या बाई होलकर चौराया, गंगापुर चौराहा, रेलवे फाटक, मुरली विलास रोड, राजेंद्र मार्ग रोड, सिटी कोतवाली चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा,अंबेडकर सर्कल, सेशन कोर्ट चौराहा, कलेक्ट्री से अजमेर पुलिया , खंडेश्वर महाराज मंदिर, इंडिया गेट पुन: श्री देवनारायण मंदिर, गाडरी खेड़ा, गांधीनगर पर शोभायात्रा एवं विशाल वाहन रैली संपन्न हुई l इस विशाल वाहन रैली में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, वशिष्ठ अतिथि मनीष बडगुर्जर पुलिस उपाधीक्षक, मनीष पालीवाल मंडल अध्यक्ष, राम रतन गुजेला, रितेश गुर्जर उपस्थित रहे इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन नारायण लाल हाडा, केशु लाल गाडरी, प्रेमा देवड़ा, शंकर मोयल वह युवा कार्यकर्ता भैरु बाणिया युवा जिला अध्यक्ष, मुकेश मोयल, राधेश्याम मोयल, देवीलाल गाडरी, दालीचंद गाडरी बनवारी गाडरी, पूरन गाडरी उक्त शोभायात्रा एवं वाहन रैली का मुख्य आकर्षण केंद्र अखाड़ा प्रदर्शन, बैंड बाजा, घोड़ा व ढोल नगाड़ों के साथ श्री देवनारायण भगवान के जयघोष लगाते हुए समाज के असंख्या लोगों ने भाग लिया जिसमें समाज महिलाओं ने भारी संख्या मैं भाग लिया और युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया