शेखर अब शिखर पर...अभियंता बन किया नाम रोशन

Update: 2025-02-08 10:34 GMT

भीलवाड़ा । विजयसिंह पथिक नगर निवासी श्रीलाल व आशा स्वर्णकार के सुपुत्र शेखर स्वर्णकार ने अपनी विद्वता की छाप छोड़ परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। शेखर ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भू जल विभाग में आयोजित सहायक अभियंता के कुल 12 पदों में (सम्पूर्ण राजस्थान )आठवीं रेंक हाँसिल कर बुलंदियों का शिखर चूम लिया है। इससे ख़ुशी का माहौल है। राजस्थान भर से लोगों की बधाइयाँ मिल रही है।

राज्य के पूर्व कृषि मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रभुलाल सैनी,राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार सहित स्वर्णकार संघों की ओर से शेखर को सम्मानित करने का दौर जारी है। इधर ,शेखर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों को देते हुए कहा है कि अभियंता बन वो पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से देश की सेवा करेंगे।

Similar News