भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) मांडल विधानसभा कांग्रेस के ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी महावीर वैष्णव को जवाहर बाल मंच प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। महावीर वैष्णव ने इसके लिए जवाहर बाल मंच के प्रदेशाध्यक्ष नवल निमावत का आभार जताया है। महावीर ने कहा कि जवाहर बाल मंच का मुख्य उद्देश्य 7 साल से 17 वर्ष के आयु के युवा, युवतियों तक पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचारों को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार देश के इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है और युवाओं को भटकाया जा रहा है वह बहुत बड़ा चिंता का विषय है। कांग्रेस ने इस विषय को गंभीरता से लिया। राहुल गांधी के निर्देश पर नवल निमावत के अध्यक्षता में प्रदेशभर में जवाहर बाल मंच द्वारा युवाओं के बीच में नेहरू के विचारों को पहुंचाने काम काम शुरू किया जाएगा।