भीलवाड़ा
\ राजस्थान सरकार द्वारा पंचायत समितियों के पुनर्गठन हेतु परिसीमन किया जा रहा है इस उपलक्ष में कारोई कलां को पंचायत समिति बनाया जाए क्योंकि नए मापदंड के अनुसार सुवाणा पंचायत समिति हटकर नगर निगम भीलवाड़ा में स्थापित होने के आसार हैं इस पर नई पंचायत समिति कारोई कला को बनाया जाए क्योंकि कारोई में पंचायत समिति बनने के सभी मापदंड पूरे हो रहे है , यहां थाना हैं पहले से ही उप तहसील हैं जो जल्दी ही तहसील भी बन जायेगी साथ ही हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी खुल चुका है
उसी संदर्भ में आज कारोई ग्राम से सरपंच भगवती लाल जी टेलर डॉक्टर देवेंद्र जी कुमावत भाजपा कारोई मंडल महामंत्री सांवर नाथ जी योगी पंडित योगेश शरण जी शास्त्री उप सरपंच प्रकाश जी कुमावत किशन लाल जी कुमावत मथुरा लाल जी कुमावत व बबलू जी तिवाड़ी ने जिला कलेक्टर को आसपास के कम से कम 10 से अधिक सरपंचों के समर्थन पत्र के साथ ज्ञापन प्रस्तुत किया ।