ठाकुर जी लक्ष्मीनाथ भगवान खेलेंगे भक्तों के संग फागोत्सव धुलंडी

By :  vijay
Update: 2025-03-12 10:43 GMT

पुर उपनगर पुर मेदशम सेवा समिति ने बताया कि उपनगर पुर में पहली बार कोटड़ी श्याम के शीतलासप्तमी महोत्सव की तर्ज पर आगामी 14 मार्च धुरेली के दिन ठाकुर जी लक्ष्मीनाथ भगवान खेलेंगे भक्तों के संग गुलाब फूल & डेढ़ टन अबीर गुलाल के साथ फागोत्सव धुलंडी जिसमें प्रातः9 बजे से राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार युवराज वैष्णव,मनीष खोईवाल, कैलाश–पिंटू मेवाड़ी,राधेश्याम गुर्जर,सोनू माली,पंकज राव,विशाल वैष्णव (छोटा गोकुल शर्मा), सुमित उपाध्याय अपने अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे इस दौरान भक्तों द्वारा ठाकुर जी लक्ष्मीनाथ भगवान के 301 किलो दही लससी का भोग लगा कर भक्तों मै प्रसाद वितरित किया जाएगा !!

Similar News