मोमी को ग्राम पंचायत बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-02-08 12:19 GMT

गुरलाँ (सत्यनारायण सेन) गुरलां ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव मोमी को परिसीमन के तहत ग्राम पंचायत बनाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया को ग्राम वासीयों ने ज्ञापन सौंपा ।ग्राम पंचायत गुरलाँ, गाडरमाला, सेथुरिया के मजरे व गाँव मिला कर नई ग्राम पंचायत मोमी बनाने की मांग की।  मोमी बड़ा राजस्व गाँव होने के साथ ही अन्य ग्राम पंचायत के गांव से ज्यादा दूरी होने मोमी के पास होने से इन गांवों को लाभ होगा साथ ही मोमी को विकास के नए आयाम स्थापित होगे।

सेथुरिया ग्राम पंचायत के ढाणी, जागदरी,सालरिया खेडा, सोपुरा गुरलाँ ग्राम पंचायत के लावडा का बाडा, कीर खेडा,पुराना कुमारिया खेडा, गाडरमाला ग्राम पंचायत का चावेडडी को मिला कर मोमी को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। ज्ञापन मेंं गौरीशंकर माली उपसरपंच गुरला युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कारोई, बहादुर रेबारी, प्रहलाद रेबारी,कालू मुनीम, उदय राम डोई, कल्याण लोहार, सोहन  लोहार, शंभू प्रजापत, दीपचंद माली, किशन जाट, नारायण सिंह, सत्तू माधुसिंह, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Similar News