सिंगोली चारभुजा में समारोह आयोजित

Update: 2025-02-13 10:24 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) विद्यार्थियों को अनुशासित और संस्कारित होकर अध्ययन करते हुए अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। शिक्षक बेहतर शिक्षण करवा कर अपना दायित्व निभाएंगे तो तस्वीर बदलती दिखेगी।

यह विचार मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगोली चारभुजा के प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रकट किए।

समारोह की अध्यक्षता मांडलगढ़ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने की । भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष एवं जिला पार्षद सदस्य हरि लाल जाट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्हें अवसर तथा उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

समारोह में पंचायत प्रशासक राकेश कुमार आर्य , भाजपा ब्लॉक उपाध्यक्ष सत्यनारायण सुथार, राधेश्याम सेन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रवण कुमार मोटर का खेड़ा प्रशासक प्रतिनिधि मूलचंद रायका, पूर्व प्रधान प्रधान राधा देवी, चतुर्भुज टेलर, उप सरपंच लादू सिंह राणावत,मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।

संस्था प्रधान प्रमिला पाराशर ने विद्यालय की गत सत्र एवं वर्तमान सत्र की रूपरेखा प्रस्तुत की । भामाशाह सुरेश शुक्ला ने 5100 रूपये विद्यालय विकास के लिए भेंट किए। संचालन व्याख्याता राजकुमार रायका ने किया ।

Similar News