मेवाड़ गाडरी समाज की आम चोकला की मीटिंग सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2025-02-13 12:54 GMT

भीलवाड़ा - आज हरणी महादेव संत सोमाजी भगत मंदिर पर मेवाड़ा गाडरी समाज आम चोकला की मीटिंग हुई जिसमें समाज सुधार के विभिन्न मुद्दों की पर चर्चा की गई मंदिर पर जल्द ही मूर्ति स्थापना की जाएगी, जिसमें भगवान द्वारकाधीश भगवान देवनारायण भगवान भोलेनाथ लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर संत सोमाजी भगत अमराजी भगत की मूर्ति स्थापना की जाएगी।

यह जानकारी भैरूलाल खायडा ने दी इस संबंध में सभी चोखलों से समाज जनों से सहयोग लिया जाएगा। संत सोमाजी भगत मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष देबीलाल खैराबाद की अध्यक्षता में मीटिंग हुई सचिव भैरूलाल हरणी, सभी गांव से सहयोग राशि लेने हेतु कमेटी का गठन किया गया।

देवालाल भोली, रामलाल बिलिया, मांगीलाल हलेड़, खाना दांतल, जमनालाल जित्या, सत्तुलाल देवली, रामेश्वर हरणी, भोजालाल पीथास, भोला मालोला, गोपाल कुवाड़ा, चंद्राराम राजौरा, नानूराम फामडियाखेड़ा, भैरूलाल लादुलाल गठीला खेड़ा बड़ी संख्या में पंच पटेल मौजूद रहे।

Similar News