पेंशनर बैठक 15 को
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-13 15:40 GMT
रायपुर । राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा रायपुर की बैठक का आयोजन बस स्टैंड स्थित उद्यान में किया गया जिसमें 15 फरवरी, शनिवार को तहसील क्षेत्र के समस्त पेंशनरों की बैठक आयोजित कर नवीन कार्यकारिणी गठन, सदस्यता अभियान व आगे की गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उक्त जानकारी तहसील के संगठन मंत्री रामगोपाल दाधीच ने दी। बैठक का स्थान खेल मैदान के निकट छात्रावास परिसर रहेगा। बैठक का समय दोपहर 1:00बजे रखा गया है।