रूपपुरा में चोरों ने मकान से उड़ाये सोने के जेवरात, दहशत में ग्रामीण

By :  prem kumar
Update: 2025-02-13 15:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के फूलियाकलां थाने के रूपपुरा गांव के एक मकान से बीती रात चोर सोने के जेवरात चुरा ले गये। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

फूलियाकलंा थाना प्रभारी माया बैरवा ने बताया कि रूपपुरा निवासी प्रहलाद गुर्जर के मकान में बीती रात चोरों ने प्रवेश किया। चोर मकान से सोने के जेवरात चुरा ले गये। इस संबंध में पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने गांव के ही व्यक्ति पर शंका जाहिर की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News