फार्मर रजिस्ट्री शिविर में दिखा सुचना का अभावतहसीलदार मीणा ने किया निरीक्षण

Update: 2025-02-13 17:08 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर के दौरान सूचना का अभाव देखा गया, जिसके चलते शिविर के पहले दिन कम किसान ही लाभ ले पाएं । सवाईपुर ग्राम पंचायत भवन में गुरुवार से तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर शुरू हुआ, शिविर में 120 किसानों को यूनिक फार्मर आईडी के साथ ही विभिन्न समस्याओं का शिविर में हाथों-हाथ निस्तारण हुआ, वही शिविर के पहले दिन सुचना का अभाव भी देखने को मिला, दोपहर बाद सुचना मिलने पर किसान शिविर में पहुंचे । शिविर प्रभारी मोहन सिंह चारण शिविर में पहुंचे, लेकिन उनको दूसरे कार्य से दुसरी जगह भेज दिया, वही शिविर नोडल अधिकारी कोटड़ी तहसीलदार रामकिशोर मीणा ने शिविर का निरीक्षण किया, जहां आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही किसानों को कार्ड वितरण किया और किसानों को उसके बारे में जानकारी भी दी । इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राहुल काला, क. सहायक सुनीता खोईवाल, कृषि पर्यवेक्षक किशन लाल गुर्जर, पटवारी दीपा राठौर, वजीर खान, कंप्यूटर अनुदेशक प्रफुल गुजारीया, हिमांशु श्रोत्रिय आदि उपस्थित रहे ।।

Similar News