कृषि मंडी से अनाज चोरी का आठ घंटे में खुलासा, दो गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-02-13 12:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बिजौलियां थाना पुलिस ने अनाज चोरी की वारदात का आठ घंटे में खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी गया अनाज भी बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसारी, पथिकनगर, बिजौलियां निवासी अनिल कुमार पुत्र घीसीलाल जैन ने 12 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दी कि कृषि मंडी बिजौलियां में रखी अनाज की आठ से दस बोरियां चोर चुराकर ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टीम गठित की। टीम ने सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, मुखबिर लगाये। आसूचना संकलित कर संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने ओड मोहल्ला, बिजौलियां निवासी ओमप्रकाश 22 पुत्र माधु लाल ओड व बिजौलियां निवासी शैतान 23 पुत्र रतनलाल नायक को गिरफ्तार कर सात बोरी मक्का बरामद कर ली। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल दीवान दल्लाराम, कांस्टेबल जुगराज व महावीर ने अंजाम दिया।  

Similar News