बरसनी उप स्वास्थ्य केंद्र के बदहाल व्यवस्था के बाद जिला प्रशासन का एक्शन,बीसीएमएचओ आसींद को दिए जांच के आदेश
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-15 18:06 GMT
आसींद : दिनेश साहू शनिवार को आसींद उपखंड के बरसनी उप स्वास्थ्य केंद्र के हाल बदहाल स्थिति को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आसींद को उपरोक्त प्रकरण की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट में टिप्पणी के साथ प्रस्तुत करने का आदेश दे दिया l
जानकारी के अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र बरसनी पर कार्यरत एएनएम लिसी एलेक्जेंडर द्वारा मरीजों के प्रति दुर्व्यवहार तथा बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं को राज्य सरकार से मिलने वाली मुक्त दवाओं के वितरण में हुई आनाकानी तथा परिणाम स्वरुप मजबूरन ग्रामीणों को उपचार के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचना पड़ रहा था l