फाइनेंस कंपनी नहीं दे रही वेतन भुगतान, कलेक्टर से लगाई गुहार
भीलवाड़ा बीएचएन। टिफनी फानसेंस कंपनी पर पूर्व कर्मचारियों ने वेतन भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर से गुहार लगाई है। इस संबंध में कर्मचारियों ने कलेक्टर को शिकायत भी दी है।
कंपनी के कर्मचारियों ने शिकायत में बताया कि वे, फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे। कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना एवं निर्धारित समयावधि के सेवा से हटा दिया, जिससे उन्हें मानसिक एवं आर्थिक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। इस अनुचित व्यवहार के कारण अन्यत्र कार्य प्राप्त करने में भी कठिनाई हो रही है।
कंपनी से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी फुल एंड फाइनल सेटलमेंट नहीं किया गया है। नियमानुसार 15,000 वेतन मिलना चाहिए था, किंतु कंपनी द्वारा मात्र 2,000 का भुगतान किया गया। कंपनी से संपर्क किया तो उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और टालमटोल करते रहे। श्रम विभाग में भी शिकायत दर्ज करवाई थी,लेकिनु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कर्मचारियों ने कलेक्टर से गुहार की है कि उक्त कंपनी से उनकी सैलरी दिलाई जाये।