सांप्रदायिक एकता को दर्शाती शोभायात्रा

By :  vijay
Update: 2025-02-24 13:11 GMT


भीलवाड़ा | विश्व एक परिवार शोभायात्रा में सनातन धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, सिख धर्म, मुस्लिम धर्म, एवं ईसाई धर्म के अनुयायियों को दर्शाया गया | साथ भारत माता, सुसज्जित रथ में श्री लक्ष्मी श्री नारायण की झांकी, श्री सीताराम की झांकी, घोड़ों पर शिव ध्वज लिए शिव शक्तियां, शिव जी की झांकी, शिवजी की बारात एवं देवी और देवताओं को भी दिखाया गया। झांकी में सन्देश दिया गया कि एक परमात्मा शिव रचयिता है और सभी धर्म उस बीज से निकले टहनिया एवं पत्ते हैं। यह शोभायात्रा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष में निकाली गई जो की संगीत कला केंद्र से आरंभ हुई और राम द्वारा रोड गोल प्यायु रेलवे स्टेशन हरी सेवा धर्मशाला होते हुए संगीत कला केंद्र में समाप्त हुई । रामद्वारा मार्ग में शोभायात्रा का पुष्पों के द्वारा स्वागत किया गया। इसके अंतर्गत भीलवाड़ा के अतिरिक्त गुलाबपुरा, शाहपुरा, बिजोलिया, असिन्द, काछोला के ब्रह्मा कुमारीज के लगभग 1000 भाई बहनों ने भाग लिया। सभी श्वेत वस्त्र धारी हाथ में परमात्मा शिव का ध्वज एवं परमात्मा शिव के नीति वचन की तख्तियां लिए हुए थे।

 

Similar News