सिद्धेश्वर भगवान के मूर्ति स्थापना एंव कलश शोभायात्रा

By :  vijay
Update: 2025-02-24 12:24 GMT


शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार

शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर मोहनबाड़ी फुलिया गेट पर भगवान सिद्धेश्वर भगवान के मंदिर में शिव एवं हनुमान परिवार की मूर्ति स्थापना के साथ कलश शोभायात्रा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार राकेश लोहार ने बताया कि भगवान सिद्धेश्वर शिव भगवान के मंदिर में सोमवार को कलश शोभायात्रा हवन रात्रि जागरण भगवान का जलाभिषेक शिव परिवार एवं हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धार्मिक रीति रिवाज विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रो-चार के साथ धार्मिक रीति रिवाज के साथ सैकड़ो भक्तों की मौजूदगी में भगवान के जयकारों के साथ किया जाएगा सायं काल महाआरती के पश्चात पंगत प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर शिव प्रकाश महाराज मुकेश लोहार श्याम सुंदर चौहान जगदीश जाट दशरथ वैष्णव महावीर जाट विकास लोहार दुर्गा लाल लोहार सत्येंद्र भंडारी सुनील माहेश्वरी नंदकिशोर नायक शंकर साहू सोनू जाट मुकेश लोहार सुरेश वैष्णव मोहित गुर्जर जयसिंग दरोगा भागचंद लोहार किशन लोहार अमन दाधीच निखिल नायक पंडित लकी वैष्णव महावीर सिंह राकेश लोहार एवं सेवा समिति के सदस्यो द्वारा भगवान हनुमान जी एवं शिव परिवार की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Similar News