किसानों ने देखा पीएम किसान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण
भीलवाड़ा | कृषि विज्ञान केन्द्र अरणिया घोड़ा शाहपुरा में जिला स्तरीय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा पर पीएम किसान सम्मान निधि के 6 वर्ष पूर्ण होने पर किसान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में बिहार के भागलपुर से 19 वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी की गई जिसमें 9.8 करोड किसानों को प्रति किसान 2000 रूपये की राशि स्थानान्तरित की गई। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है जो किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये देती है तथा इस योजना को 6 वर्ष हो गये है। डॉ. यादव ने केन्द्र द्वारा संचालित कृषक हितार्थ गतिविधियों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर लाभान्वित होने की आवश्यकता जताई।उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश जलवानियाँ ने बेमौसम सब्जी उत्पादन एवं उद्यानिकी फसलों की उत्पादकता द्वारा आमदनी बढ़ाने का सुझाव किया। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. एच.एल. बुगालिया ने मुर्गीपालन एवं बकरीपालन द्वारा उद्यमिता विकास करने का सुझाव दिया। समारोह में विधायक प्रतिनिधि जगदीश चन्द्र बैरवा एवं प्रहलाद बैरवा ने केन्द्र सरकार द्वारा किसान उपयोगी योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की आवश्यकता जताई। जिला परिषद् सदस्य बालूराम कुमावत, पार्षद राजेश सोलंकी, वार्ड पंच सत्यनारायण बैरवा एवं समाजसेवी रामचन्द्र चौधरी ने कृषि विज्ञान केन्द्र की नवीनतम कृषि तकनीकीयों से रूबरू होकर कृषि में प्रयोग करने का सुझाव दिया। उपनिदेशक उद्यान डॉ. शकर सिंह राठौड़ ने विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं अनुदान के बारे जानकारी देकर व्यावसायिक खेती करने का सुझाव दिया। समारोह में उप रजिस्ट्रार अरविन्द ओझा, अधिशाषी अधिकारी केन्द्रीय सहकारी बैंक श्रवण कुमावत, आशुतोष मेहता, सहायक रजिस्ट्रार जी.एम. शाहपुरा भँवर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक कृषि कृष्ण गोपाल जाट, प्रकाश खटीक एवं मीव किसान किसान बाजार के महावीर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तकनीकी सहायक गोपाल लाल टेपन, हेमलता मीणा, अनिता यादव, वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता संजय विश्नोई एवं लेखाधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने किसानों का पंजीयन कर केन्द्र पर स्थापित सजीव इकाईयों का भ्रमण करवाया। सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने बताया कि समारोह में प्रगतिशील किसानों को सहभागिता प्रमाण पत्र, कृषि कलेण्डर एवं सब्जियों की पौध वितरित की गई। समारोह में भाीलवाड़ा के 114 एवं शाहपुरा के 267 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।