अनुजा निगम की ऋण योजनाओं के लिए साक्षात्कार 25 फरवरी को
भीलवाड़ा, । राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, सफाईकर्मी/स्वच्छकार वर्ग, विशेष योग्यजन वर्ग एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम ने बताया कि अनुजा निगम ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के आशार्थियों का साक्षात्कार लिये जाने के लिए निर्धारित जिला स्तरीय अप्रैजल कमेटी की बैठक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज एवं अप्रैजल प्रपत्र साथ में लेकर आवश्यक रूप से उपस्थित होवें।