भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने किये कोटड़ी श्याम के दर्शन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा जिले के फिर से जिलाध्यक्ष चुने गए प्रशांत मेवाड़ा ने कोटड़ी चारभुजा नाथ के दरबार में पहुंचकर कोटड़ी श्याम के दर्शन कर मथा टेककर क्षेत्र में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की । मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुनः जिलाध्यक्ष बने मेवाड़ा ने कोटड़ी श्याम के दर्शन करने पहुंचे । जहां मंदिर ट्रस्ट के द्वारा चारभुजा नाथ की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया । इस दौरान मिशाबंदी स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण लोढ़ा के निधन पर घर पहुंच कर शोक व्यक्त परिवार को ढांढस बंधाया । इस दौरान भगवत सिंह राठौड़, श्रवण सोनी, मनोज मुलानी, राजस्थान ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजू हांडा लोटा, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र तेली, भाजपा नेता निर्मल लोढ़ा, अरुण जोशी, महावीर माली सहित मंडल कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे ।